27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंट और पिरामिड बनाने की कला सिखायी गयी

घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय द्वितीय और तृतीय सोपान के प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को 72 गाइडों को टेंट और पिरामिड बनाने बनाने की कला सिखायी गयी. गाइडों को टेंट और पिरामिड बनाने की कला जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने सिखायी. […]

घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय द्वितीय और तृतीय सोपान के प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को 72 गाइडों को टेंट और पिरामिड बनाने बनाने की कला सिखायी गयी.

गाइडों को टेंट और पिरामिड बनाने की कला जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने सिखायी. उन्होंने बताया कि आउट डोर में 10 तरह के पिरामिड बनाये जाते हैं. इसमें मैदान, दीवाल, सीमेंट के फर्श में गड्ढा खोद कर पिरामिड बनाना, अल्ट्रा फायर, ट्रेन फायर आदि शामिल हैं.
आज होगी कुकिंग टेस्ट. शिविर के तीसरे दिन गाइड कुकिंग टेस्ट करायेंगी. शिविर में भाग ले रही गाइड अपना मनपसंद व्यंजन तैयार करेंगी और शिविर में उपस्थित लोगों से टेस्ट करायेंगी. शिविर में स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सह गाइड कैप्टन अंजना दत्ता, साहिन परवीन, पूजा सिंह, सोनाली सिंह, दुर्गी मुर्मू, परशुराम सिन्हा, शंकर बेहरा समेत स्कूल की छात्राएं भाग ले रही हैं.
आज कुणाल षाड़ंगी लेंगे भाग. कुकिंग टेस्ट और स्कूल के वार्षिक खेलकूद के पुरस्कार वितरण समारोह में बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वे 11.30 बजे भाग लेंगे.
31 को सेवानिवृत्त होंगे परशुराम सिन्हा. विदित हो कि इस स्कूल के सहायक शिक्षक परशुराम सिन्हा 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे. शिविर के तीसरे दिन उनके द्वारा लिखित एक पुस्तक का 22 जनवरी को विमोचन होगा. 23 जनवरी को स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें