बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में बदलते राजनीति परिदृश्य के बीच इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष निर्मल दूबे की पत्नी प्रखंड की उप प्रमुख बन सकती हैं. श्रीमती दूबे साकरा पंचायत से पंचायत समिति की सदस्य निर्वाचित हुई हैं. वे भाजपा के समर्थन की बजाय झामुमो के समर्थन से उप प्रमुख बन सकती हैं. यहां की राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है.
Advertisement
रूमा रानी दूबे होंगी बहरागोड़ा उप प्रमुख!
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में बदलते राजनीति परिदृश्य के बीच इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष निर्मल दूबे की पत्नी प्रखंड की उप प्रमुख बन सकती हैं. श्रीमती दूबे साकरा पंचायत से पंचायत समिति की सदस्य निर्वाचित हुई हैं. वे भाजपा के समर्थन की बजाय झामुमो के समर्थन से उप […]
रूमा रानी दूबे का 27 दिसंबर को नेताजी शिशु उद्यान में आयोजित झामुमो के सम्मान समारोह में शामिल होने से इस बात के संकेत मिल रहे हैं. वहीं उनके पति निर्मल दूबे का सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना भी इस संभावना की ओर इशारा कर रहा है. माना तो यह भी जा रहा है कि निर्मल दूबे शीघ्र ही अपने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थाम लेंगे. वैसे इस मसले पर श्री दूबे ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.
मंडल अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका था. इसलिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है. विदित हो कि झामुमो नेता यह दवा कर रहा है कि उनकी पार्टी समर्थित पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 19 है. लिहाजा प्रमुख और उप प्रमुख उनके समर्थित पंसस ही बनेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement