डुमरिया : डुमरिया प्रखंड के मनरेगा कर्मियों ने अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को सांकेतिक हड़ताल किया एवं अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. मनरेगा कर्मियों ने कहा कि मनरेगा कर्मी संघ आज राज्य सरकार से मिल कर अपनी मांगों को रखेगा. अगर सरकार मांगों को नहीं मानती है, तो शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
हड़ताल पर जाने वालों में डुमरिया प्रखंड के मनरेगा कर्मियों में बीपीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव, सनातन मार्डी, फूलमनी सोरेन, वासुदेव मार्डी, कान्हू राम हेंब्रम, हाकलू सोरेन, सुपाई हेंब्रम, फकीर मुंडा, प्रधान सोरेन, गोपाल सिंह आदि शामिल हैं.