27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहरपुर में युवतियों से छेड़खानी में छात्र गिरफ्तार

मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांर्तगत तिरला गांव से मनोहरपुर पुलिस ने आनंदपुर प्रखंड के गुंडीउली गांव निवासी अलबन तिर्की को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक तिरला गांव के आमबगान के समीप भाड़े के घर में रहकर स्कूल की पढ़ाई करने वाली चार छात्राओं ने आरोपी की शिकायत दर्ज करायी है. युवतियों […]

मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांर्तगत तिरला गांव से मनोहरपुर पुलिस ने आनंदपुर प्रखंड के गुंडीउली गांव निवासी अलबन तिर्की को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक तिरला गांव के आमबगान के समीप भाड़े के घर में रहकर स्कूल की पढ़ाई करने वाली चार छात्राओं ने आरोपी की शिकायत दर्ज करायी है. युवतियों की शिकायत के मुताबिक तिरला निवासी अलबन तिर्की के किराये के घर में विगत दो वर्ष से रहकर युवतियां पढ़ाई करती हैं.

आनंदपुर प्रखंड के गुंडीउली गांव निवासी अलबर्ट मानकी(23) भी तिरला गांव में भाड़े के घर में रहकर कॉलेज की पढ़ाई करता है.अलबर्ट विगत अक्टूबर माह से ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर यहां रह रही चारों युवतियों को परेशान करता था. युवतियों के ठीक बगल के कमरे में युवतियों का संबधी भी रहता है.

विगत रात साढ़े 11 बजे अलबर्ट मानकी ने संबंधी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया और युवतियों के कमरे में प्रवेश कर छेड़खानी करने लगा.

युवतियों द्वारा शोर-शराबा करने पर अलबर्ट ने युवतियों के संग हाथापाई भी की. किसी प्रकार युवतियों ने आरोपी को बाहर निकाला. सुबह होते ही युवतियों ने मनोहरपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना की छानबीन के लिये पहुंचे थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें