27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन देने के नाम पर अधिक राशि लेने की शिकायत

केरोसिन प्रति लीटर 17 रुपये, 25 किलोग्राम चावल के एवज 120 रुपये, चीनी प्रति किलो ग्राम 20 रुपये की दर से वसूला जाता है धालभूमगढ़ : गुड़ाबांदा प्रखंड की सिंहपुरा पंचायत के चाकशोल के ग्रामीणों का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रणधीर कुमार से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपा. मांग […]

केरोसिन प्रति लीटर 17 रुपये, 25 किलोग्राम चावल के एवज 120 रुपये, चीनी प्रति किलो ग्राम 20 रुपये की दर से वसूला जाता है
धालभूमगढ़ : गुड़ाबांदा प्रखंड की सिंहपुरा पंचायत के चाकशोल के ग्रामीणों का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रणधीर कुमार से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपा.
मांग पत्र में कहा गया है कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार मुची राम माहली की दुकान से खाद्यान्न और अन्य सामग्री के बदले मनमाना ढंग से निर्धारित मूल्य से अधिक की वसूली की जाती है. केरोसिन प्रति लीटर 17 रुपये, पीएच लाभुक से 25 किलोग्राम चावल के एवज 120 रुपये, चीनी प्रति किलो ग्राम 20 रुपये की दर से वसूला जाता है. प्रतिनिधि मंडल ने एमओ को बताया कि नौ दिसंबर को पीएच लाभुकों में बूढ़ी माहली से चावल, चीनी, केरोसिन उठाव के बाद अंगूठा का निशान ले लिया.
103 रुपये बूढ़ी माहली द्वारा भुगतान करने पर पीडीएस दुकानदार ने 120 रुपये की मांग की. बूढ़ी माहलीने बकाये 17 रुपये भुगतान नहीं कर सकी तो दुकानदार मुचीराम माहली ने सभी सामग्री वापस रख ली. प्रतिनिधि मंडल में पशुपति माहली, नंदलाल किस्कू, सीता राम माहली शामिल थे. मांग पत्र में 22 ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. एमओ ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि अगले सप्ताह जांच कर स्थिति अनुरूप आगे की कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें