धालभूमगढ़ : घाटशिला कॉलेज के छात्र सहिष्णु गिरी की ट्रेन से गिर जाने से इलाज के दौरान शनिवार को टीएमएच में मौत हो गयी. वह शनिवार को डाउन टाटा- खड़गपुर पैसेंजर संख्या 58606 से घाटशिला से चाकुलिया जा रहा था.
धालभूमगढ़ में पश्चिम केबिन के पास सहिष्णु गिरी चलती ट्रेन से गिर गया. इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. सूचना के मुताबिक टीएमएच के चिकित्सकों ने श्री गिरी को मृत घोषित कर दिया है. वह चाकुलिया थाना क्षेत्र के सिंदुरगौरी गांव का रहने वाला था और घाटशिला कॉलेज का छात्र भी था.