चाकुलिया : प्रतिदिन बैठक करने व योजनाओं का सब्ज बाग दिखाने वाले चाकुलिया नगर पंचायत के जन प्रतिनिधि और पदाधिकारी यहां के वासियों को दीपावली में गंदगी का तोहफा देंगे. इसके लिए तैयारी भी कर ली गयी है, क्योंकि साफ–सफाई करने की कोई सुगबुगाहट नहीं है.
सबसे आश्चर्य है कि नगर पंचायत कार्यालय जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे ही कचरों का अंबार लगा है. बदबू से यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है. यहां पर कचरों का अंबार धीरे–धीरे बढ़ता ही जा रहा है.
नगर पंचायत कार्यालय में प्रतिदिन बैठक होती है. कई योजनाओं का सब्ज बाग दिखाया जाता है, परंतु जमीन पर कुछ भी नजर नहीं आता है. नजर आती है मुख्य बाजार में सड़कों के किनारे बजबजाते कचरे और नालियां. शायद ही ऐसा कोई चौक–चौराहा हो, जहां गंदगी न हो.