35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया: से 82 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में सोमवार को वार्ड मेंबर पद के लिए 51 पुरुष और 31 महिला कुल 82 प्रत्याशियों ने बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. सोनाहातु पंचायत से आठ, कालियाम पंचायत से एक, चंदनपुर पंचायत से पांच, श्यामसुंदरपुर से पांच, जामुआ से दस, बाड़ामारा से […]

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में सोमवार को वार्ड मेंबर पद के लिए 51 पुरुष और 31 महिला कुल 82 प्रत्याशियों ने बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

सोनाहातु पंचायत से आठ, कालियाम पंचायत से एक, चंदनपुर पंचायत से पांच, श्यामसुंदरपुर से पांच, जामुआ से दस, बाड़ामारा से छह, लोधाशोली से दो, कालापाथर से एक, सरडीहा पंचायत से पांच, माटियाबांधी से छह, बर्डीकानपुर से एक, चालुनिया से तीन, सिमदी से छह, बिरदह से दो, बेंद से आठ, जुगीतुपा से एक, कुचियाशोली से एक, भातकुंडा से पांच, मालकुंडी से एक उम्मीदवारों ने नामांकन किया. 95 नामांकन फॉर्म बिके. सोमवार को वार्ड मेंबर पद के लिए 95 नामांकन फॉर्म की बिक्री हुई.

बिरदह से पांच, लोधाशोली से छह, बाड़ामारा से पांच, जामुआ से तीन, श्यामसुंदरपुर से चार, कुचियाशोली से छह, सिमदी से तीन, चालुनिया से तीन, चंदनपुर से तीन, कालापाथर से पांच, सरडीहा से चार, माटियाबांधी से आठ, बर्डीकानपुर से छह, बेंद से छह, जुगीतुपा से तीन, भातकुंडा से पांच, सोनाहातु से पांच, मालकुंडी से आठ और कालियाम से सात नामांकन फॉर्म की बिक्री हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें