Advertisement
अनुमंडल कार्यालय में भीड़, पुलिस तैनात
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय परिसर में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. अनुमंडल कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंच रहे हैं. पुरुष और महिलाओं की भीड़ देखते हुए कार्यालय के पास पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इधर […]
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय परिसर में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. अनुमंडल कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंच रहे हैं.
पुरुष और महिलाओं की भीड़ देखते हुए कार्यालय के पास पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इधर मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांदा प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. गुड़ाबांदा के निर्वाची पदाधिकारी डीटीओ संजय कुजूर हैं. अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय के आधे भाग को घेर आरओ कार्यालय बनाया गया है. इसी कार्यालय में जाकर नामांकन पत्र दाखिल करने और नामांकन पत्र खरीदने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ जुट रही है. कार्यालय में भीड़ उमड़ती देख कर गेट के पास ही पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है, ताकि कार्यालय परिसर में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो.
वार्ड मेंबर के लिए दो नामांकन
डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की कुमड़ाशोल पंचायत से वार्ड सदस्य के लिए वार्ड संख्या तीन से सुरेश कुमार साव और वार्ड संख्या चार से शत्रुध्न नायक ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. श्री साव और श्री नायक ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों का समर्थन मिल रहा है. उनकी जीत तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement