चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 आदिवासी बहुल दीघी गांव आज भी विकास से वंचित है. गांव में ना ही पेयजल की उचित व्यवस्था है और ना ही गांव आने जाने के लिए अच्छी सड़क है.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव को नगर पंचायत मे शामिल करने के बाद भी आज तक विकास नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत में शामिल होने के पश्चात अब तक गांव में एक स्ट्रीट लाइट लगी है और एक यात्री शेड बना है. सरकारी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के उदासीनता से गांव विकास से उपेक्षित है.