Advertisement
हजार लीटर केरोसिन लदे दो वाहन जब्त
चाकुलिया : चाकुलिया थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने 30 सितंबर की रात गुप्त सूचना के आधार पर जमशेदपुर की ओर से आ रहे वाहन संख्या जेएच 05 बीबी 8842 और जेएच 05 बीएफ 9472 को जब्त कर थाना लाया. वाहनों पर दस ड्राम में करीब एक हजार लीटर केरोसिन लदा था. थाना में कांड […]
चाकुलिया : चाकुलिया थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने 30 सितंबर की रात गुप्त सूचना के आधार पर जमशेदपुर की ओर से आ रहे वाहन संख्या जेएच 05 बीबी 8842 और जेएच 05 बीएफ 9472 को जब्त कर थाना लाया. वाहनों पर दस ड्राम में करीब एक हजार लीटर केरोसिन लदा था. थाना में कांड संख्या 45/15 7 एसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दोनों वाहनों के चालक आनंद शर्मा और विदेशी कर्मकार को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. चालकों ने बताया कि केरोसिन जमशेदपुर से लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि बीते कई दिनों से वाहनों पर अवैध रूप से केरोसिन का कारोबार बिचौलियों द्वारा किया जा रहा था. बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर किरोसिन से लदे वाहनों को जब्त कर लिया गया.
लूटने के भय से पकड़ाये चालक. दोनों चालकों ने बताया कि वे अपने वाहनों को लेकर चाकुलिया आ रहे थे. तभी मेम क्लब के पास से कुछ युवक बाइक से उनका पीछा करते हुए चाकुलिया पुराना बाजार पेट्रोल पंप तक पहुंचे. चालकों ने पंप में वाहन को खड़ा कर दिया. तभी उक्त युवक उनके पास पहुंचे और उनके साथ गाली ग्लौज करने लगे.
उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की. उक्त युवकों ने उनसे कहा कि अपने वाहन को आगे की ओर ले चलो. मगर चालकों ने वाहनों को पंप में ही खड़ा रखा. कुछ देर बाद उक्त अज्ञात युवक वहां से चले गये. उसके कुछ देर बाद पुलिस पंप पहुंची और वाहनों को थाना ले आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement