Advertisement
अपनी अनमोल संस्कृति की करें रक्षा : विधायक
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा गांव में मंगलवार को रथ पूजा के अवसर पर जीजीएम क्लब के तत्वावधान में आयोजित मेला का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने धमसा बजा कर किया. क्लब के अध्यक्ष राजा राम मांडी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि झारखंडी संस्कृति अनमोल है. […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा गांव में मंगलवार को रथ पूजा के अवसर पर जीजीएम क्लब के तत्वावधान में आयोजित मेला का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने धमसा बजा कर किया. क्लब के अध्यक्ष राजा राम मांडी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि झारखंडी संस्कृति अनमोल है. समाज के युवा संगठित होकर अपनी संस्कृति की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि झामुमो ही झारखंडियों को उनका हक और अधिकार दिला सकता है.
मौके पर नृत्य प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सह मुखिया शिव चरण हांसदा, जिप सदस्य सुनाराम हांसदा, पंसस ईश्वर टुडू, मुखिया योगेंद्र सिंह मुंड, गोपन परिहारी, सुभाष हांसदा, क्लब के मनमोहन टुडू, दुर्गा सोरेन, दशरथ मांडी, दशरथ हांसदा समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
विधायक को ज्ञापन सौंपा
बाड़ामारा गांव में आयोजित मेला में पहुंचे विधायक कुणाल षाड़ंगी को ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. कहा गया है कि केरूकोचा से शीशाखुन तक पीडब्ल्यूडी के तहत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा रैयत भूमि पर भू अधिग्रहण किये बगैर सड़क के चौड़ीकरण किया जा रहा है.
कहा है कि सड़क चौड़ीकरण होने से बाड़ामारा गांव के अधिकांश घर टूट जायेंगे और ग्रामीण बेघर हो जायेंगे. ग्रामीणों ने मांग की है कि आबादी वाले गांव से सड़क ना ले जाकर मुढ़ाल से दिघी तक बाइपास सड़क बनायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement