27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषियों को पहले करें बरखास्त, फिर हो जांच

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में ए ग्रेड की फिल्म ‘एक पहेली लीला’ दिखाये जाने के मामले की जांच करने शनिवार को झारखंड विधान सभा के सचेतक सह बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी और घाटशिला के पूर्व विधायक सह झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में झामुमो […]

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में ए ग्रेड की फिल्म ‘एक पहेली लीला’ दिखाये जाने के मामले की जांच करने शनिवार को झारखंड विधान सभा के सचेतक सह बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी और घाटशिला के पूर्व विधायक सह झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में झामुमो जिला कमेटी की एक टीम स्कूल पहुंची. टीम ने स्कूल में बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान से मामले की जानकारी ली.
बीइइओ ने कहा मामले की जांच चल रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी. यह सुनते ही कुणाल षाड़ंगी और रामदास सोरेन गुस्से में आ गये, कहा, मामले के उजागर हुए चार दिन हो गये और आप कह रहे हैं अभी जांच चल रही है.
कुणाल षाड़ंगी ने बीइइओ से पूछा क्या छात्राओं ने ‘एक पहेली लीला’ फिल्म देखने की बात स्वीकारी है. बीइइओ ने कहा हां. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बस हो गया. और जांच क्या करेंगे. फिल्म मैंने देखी है. नेट से मोबाइल पर अभी आप को भी दिखा सकता हूं. उस फिल्म को देखने के बाद नहीं लगता है कि कोई इसे स्वीकार करेगा कि बच्चियों को यह फिल्म दिखानी चाहिए. रामदास सोरेन ने कहा कि छात्राओं को किसने थाना भेजा था. लेखा पाल क्या कोई आंदोलन कर थाना गया था कि उसकी रिहाई के लिए छात्राएं थाना गयीं.
गलत आदमी को बचाने का काम हुआ, तो झामुमो बरदाश्त नहीं करेगा. टीम में झामुमो के जिला सचिव लालटू महतो, सागेन पूर्ति, प्रमुख श्रुति देवगम, मुखिया वकील हेंब्रम, बासंती सिंह, सुनाराम सोरेन, ठाकुर मार्डी समेत कई लोग शामिल थे.
डीएसइ से मिले विधायक, कहा तुरंत हो कार्रवाई
कुणाल षाड़ंगी और रामदास सोरेन स्कूल पहुंचे जिला शिक्षा अधीक्षक इंदू भूषण सिंह से भी मिले और कहा इस मामले में तुरंत कार्रवाई हो. लेखा पाल को आज ही बरखास्त करें. डीएसइ ने भरोसा दिलाया कि कल तक लेखा पाल को बरखास्त कर दिया जायेगा. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी.
लेखापाल ही जड़
‘‘कस्तूरबा स्कूल है या धर्मशाला, गेट विहीन स्कूल, चहारदीवारी बनाने वालों ने किससे पूछ कर गेट हटाया. मैंने कल इस मामले में सीएम से बात की थी. आज शिक्षा मंत्री से बात की. प्रभात खबर में छपी सभी खबरों को भेजा है. लेखा पाल घटना की जड़ में है. पहले उसे बरखास्त करे, फिर जांच हो.
कुणाल षाड़ंगी, विधायक, बहरागोड़ा
राजनीति न करें
‘‘मैंने 15 दिन पूर्व इस स्कूल की अव्यवस्था को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला था. मांग पत्र सौंप कर लेखा पाल संजय साव को हटाने की मांग की थी. वार्डेन की अनुमति के बिना ए ग्रेड की फिल्म कैसे चली. लेखा पाल को रिहा करने के लिए छात्राओं का थाना जाना भी कई सवाल को खड़ा कर रहा है. आदिवासियों बच्चियों के भविष्य के साथ राजनीति करने वालों को झामुमो की चेतावनी है.
रामदास सोरेन, पूर्व विधायक, घाटशिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें