धालभूमगढ़ : रूक–रूक कर हो रही वर्षा से 30 सितंबर व एक अक्तूबर की रात दोलकी गांव के जगन्नाथ महतो का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. श्री महतो ने बताया कि दूसरे के घर में शरण लिये हुए हैं.
किसी प्रकार का राशन और बीपीएल कार्ड उनके पास नहीं है. मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. मकान ध्वस्त होने से उन्हें लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.