Advertisement
कक्षा तीन के दो छात्र भागे, ग्रामीणों ने पकड़ा
सौमिया मेमोरियल आवासीय विद्यालय . नारगा के ग्रामीणों ने बच्चों को किया परिजनों के हवाले गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा के पास सोमवार दोपहर में जमशेदपुर स्थित शंकोसाई स्थित सौमिया मेमोरियल आवासीय विद्यालय से भागे तीसरी कक्षा के दो छात्रों को ग्रामीणों ने पकड़ा और उनके परिजनों का पता ढूंढ़ कर सौंप दिया. […]
सौमिया मेमोरियल आवासीय विद्यालय . नारगा के ग्रामीणों ने बच्चों को किया परिजनों के हवाले
गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा के पास सोमवार दोपहर में जमशेदपुर स्थित शंकोसाई स्थित सौमिया मेमोरियल आवासीय विद्यालय से भागे तीसरी कक्षा के दो छात्रों को ग्रामीणों ने पकड़ा और उनके परिजनों का पता ढूंढ़ कर सौंप दिया. रविवार रात में ही दोनों बच्चे छात्रवास से भागे थे, परंतु सोमवार दोपहर दो बजे तक स्कूल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी थी.
बच्चों के परिजनों को स्कूल की ओर से इस संबंध में कोई सूचना भी नहीं मिली थी. भला हो ग्रामीणों का, जिन्होंने बच्चों को देखा और परिजनों को सूचित किया, तो बच्चे सही सलामत मिल गये. सूचना पाकर दोपहर में बुरूडीह से बच्चों के मामा मनोहर सोरेन, चाचा सिंगराय मुमरू, श्यामसन मुमरू आदि कई ग्रामीण नारगा पहुंचे और बच्चों को लेकर गये.
घाटशिला के बुरूडीह के हैं दोनों छात्र. छात्रवास से भागने वाले दोनों छात्र रंजीत सोरेन (8) और लाल बाबू टुडू (7) घाटशिला के बुरूडीह निवासी हैं. दोनों कक्षा तीन में पढ़ते हैं. लाल बाबू के पिता सीताराम टुडू हैं, जबकि रंजीत के पिता स्व कैप्टेन सोरेन हैं.
बच्चों के परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह में ही दोनों बच्चों को छात्रवास पहुंचा दिया था. बच्चों के भागने की सूचना स्कूल से नहीं नारगा के ग्रामीणों से मिली.
हाइवे में पैदल जा रहे थे बच्चे, लोगों को हुआ संदेह
नारगा के ग्रामीण सुधीर चंद्र मुमरू, नगेन मुमरू, आंतक मुमरू, दुखीराम बास्के, खुदीराम मुमरू आदि ने कहा कि कटिन के पास एनएच 33 पर दोनों बच्चे पैदल जा रहे थे. उनके साथ कोई नहीं था. देखने पर शंका हुई, तो बच्चों को रोका और पूछताछ की, तो माजरा पता चला, तब पता ढूंढ़ उनके बुरूडीह निवासी परिजनों को सूचना दी और बच्चों को सौंप दिया.
बच्चों ने कहा, बोरा में बंद कर ले जा रहा थे हमें
दोनों बच्चों ने कहा कि हम लोग छात्रवास में रात में सोये थे. दरवाजे पर कोई आवाज दिया, तो बाहर निकले. एक अज्ञात व्यक्ति पकड़ लिया और बोरे में बंद कर ले गया. रास्ते में उक्त व्यक्ति एक होटल में गया, तो हम लोग भाग कर यहां पहुंचे. बच्चों की इस बात में कितनी सच्चई है यह जांच का विषय है. हालांकि ग्रामीण कह रहे है कि बच्चे परिजनों के भय से बनावटी बातें कह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement