Advertisement
बड़े की जगह छोटे भाई ने ले ली नौकरी
घाटशिला : शिला के विद्युत विभाग में नौकरी लेने के मामले में धोखाधड़ी का समाचार है. इस संबंध में अवर विद्युत प्रमंडल के एसडीओ कुणाल किशोर के बयान पर छोटे भाई अजय मिस्त्री के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.नौकरी बड़े को मिलनी थी, मगर ली छोटे भाई ने. पुलिस ने बताया कि बिरजू मिस्त्री […]
घाटशिला : शिला के विद्युत विभाग में नौकरी लेने के मामले में धोखाधड़ी का समाचार है. इस संबंध में अवर विद्युत प्रमंडल के एसडीओ कुणाल किशोर के बयान पर छोटे भाई अजय मिस्त्री के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.नौकरी बड़े को मिलनी थी, मगर ली छोटे भाई ने. पुलिस ने बताया कि बिरजू मिस्त्री के बड़े भाई राम बालक मिस्त्री को नौकरी मिलनी थी. विद्युत विभाग ने नौकरी के लिए राम बालक मिस्त्री को पत्र जारी किया.
मगर विद्युत विभाग का पत्र छोटे भाई अजय मिस्त्री ने प्राप्त किया और फर्जी कागजात बना कर विभाग में कनीय कर्मी के रूप में नौकरी ले ली. मामला जब संज्ञान में आया तो विद्युत विभाग के एसडीओ कुणाल किशोर ने कार्रवाई की.श्री किशोर ने बताया कि अजय मिस्त्री फिलहाल रांची में कनीय कर्मी के रूप में कार्यरत है.
अजय मिस्त्री पर प्राथमिकी दर्ज
इधर घाटशिला पुलिस ने बताया कि एसडीओ की लिखित शिकायत पर थाना में कांड संख्या 46/2015, दिनांक 1 जून 16, भादवि की धारा 420, 468 और 471 के तहत अजय मिस्त्री के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement