धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बांसकठिया गांव में 16-17 सितंबर की रात अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को कटारी से काट दिया. बांसकठिया गांव निवासी राम हेंब्रम को शक था कि उसकी पत्नी के गैर मर्द से यौन संबंध हैं. इसकी वजह से दोनों पिछले पांच साल से अलग–अलग रह रहे थे.
पिछले दिनों उसने कटारी से काट कर लक्ष्मी हेंब्रम (30) की हत्या कर दी. ग्रामीणों ने टीका राम को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थाना में कांड संख्या 59/13 मामला दर्ज कर आरोपी टीका राम हेंब्रम को जेल भेज दिया है.