Advertisement
शीघ्र शुरू होगा चाकुलिया का नवनिर्मित सीएचसी : मंत्री
चाकुलिया : शनिवार को चाकुलिया दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. इसके बाद मंत्री ने केंद्र के आउट डोर में जाकर मरीजों का हाल जाना. उन्होंने मरीजों से पूछा कि केंद्र में उन्हें समय पर भोजन, दवा और पानी […]
चाकुलिया : शनिवार को चाकुलिया दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. इसके बाद मंत्री ने केंद्र के आउट डोर में जाकर मरीजों का हाल जाना.
उन्होंने मरीजों से पूछा कि केंद्र में उन्हें समय पर भोजन, दवा और पानी समेत अन्य सुविधाएं मिलती है या नहीं. मरीजों ने कहा कि अस्पताल में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं है. इस अवसर पर सिविल सजर्न डॉ श्याम प्रसाद झा, आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद, एसडीओ गिरजा शंकर प्रसाद, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, सुशील शर्मा, शंभु मल्लिक, साधन मल्लिक, दिनेश सिंह, शतदल महतो, जगन्नाथ महतो, छोटु सीट, संजय दास, मुनीराम मुमरू आदि उपस्थित थे.
सहियाओं ने शिकायत की
स्वास्थाय सहियाओं ने मंत्री से शिकायत किया कि उन्हें अस्पताल में बैठने की सुविधा नहीं है. उन्हें नियमित कर मानदेय निर्धारित करें. इस संबंध में मंत्री ने कहा कि वे जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement