21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होनी थी रामसजीवन के भाई की शादी

हायाघाट : सड़क दुर्घटना में मरे रामसजीवन सहनी के भाई की शादी 20 मई को तय थी. लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. भाई की शादी की जगह राम सजीवन की अर्थी सज गयी़ रामसजीवन की पत्नी अंजू देवी का रोते रोते बुरा हाल है़ घर में शादी रहने के कारण सगे संबंधियों का […]

हायाघाट : सड़क दुर्घटना में मरे रामसजीवन सहनी के भाई की शादी 20 मई को तय थी. लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. भाई की शादी की जगह राम सजीवन की अर्थी सज गयी़ रामसजीवन की पत्नी अंजू देवी का रोते रोते बुरा हाल है़
घर में शादी रहने के कारण सगे संबंधियों का तांता लगा हुआ था़ सभी लोग एक ही बात कह रहे थे कि भगवान को क्या मर्जी था़ बरात के जगह अर्थी निकली़ वहीं रामसजीवन के पुत्री काजल(14), सपना(10), संदीप (9) और मनीष (7) को पिता के मृत्यु की सूचना पर रोते-रोते बुरा हाल है.
इधर, पौराम निवासी सोने लाल राम(50) एक कुशल गायक था़ अगल-बगल के गांवों में जा कर कीर्तन भजन किया करता था. सोमवार को भी कपुरपट्टी गांव में शादी के अवसर पर पूजा-मटकोर में कीर्तन करने गया था़ देर रात होने पर सोने लाल राम, प्रकाश राम, कैलाश प्रसाद दास व उसके 10 वर्षीय पुत्र को हायाघाट पहुंचाने रामसजीवन अपने साढू राजीव सहनी के साथ कार से आ रहा था़
अचानक रजौली मोड़ के निकट कार गड्ढे में जा गिरी. जिसमें सोने लाल राम की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ सोने लाल राम की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी पवन देवी बार बार बेहोश हो रही थी. दो बेटा, तीन पोता सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें