35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावकों की सही सोच अहम

घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित एसकेएम पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव गुरुवार को प्राचार्य एम महापात्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. वार्षिकोत्सव के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि अभिभावकों की सही सोच के कारण बच्चे सही दिशा की ओर अग्रसर होते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को […]

घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित एसकेएम पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव गुरुवार को प्राचार्य एम महापात्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. वार्षिकोत्सव के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि अभिभावकों की सही सोच के कारण बच्चे सही दिशा की ओर अग्रसर होते हैं.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक और साहित्यिक शिक्षा के प्रति भी जोर देने की जरूरत है. बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद में भाग लेने पर जोर देने की जरूरत है. उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 36 छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत किया. पुरस्कृत होने वालों में अभिषेक बेरा, अंकोप्रिया, जय हिंद, नमन ओझा, अभिषेक महतो समेत 36 छात्र-छात्रओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. वार्षिकोत्सव को प्रो मित्रेश्वर और गोपालपुर की मुखिया रीता मुंडा ने भी संबोधित किया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विवेकानंद उपाध्याय, विपीन सिंह, टिंकु देव, मौमसी दे, सबिता महंती, पिंकी दत्ता, सीमा सीट, पूजा समेत स्कूल के छात्र-छात्रएं और अभिभावक उपस्थित थे. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के छात्र-छात्रओं ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें