27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारी कॉलोनी में नाली निर्माण रोकने से भड़के ग्रामीण

घाटशिला : घाटशिला के बिहारी कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य को पुलिस द्वारा अंचल कार्यालय के आदेश पर रोक लगाये जाने के बाद मंगलवार को कॉलोनी वासियों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया और बीडीओ सह सीओ संदीप अनुराग टोपनो को कॉलोनी जाकर वस्तु स्थिति से अवगत होने की अपील की. बीडीओ ने यहां नाली […]

घाटशिला : घाटशिला के बिहारी कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य को पुलिस द्वारा अंचल कार्यालय के आदेश पर रोक लगाये जाने के बाद मंगलवार को कॉलोनी वासियों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया और बीडीओ सह सीओ संदीप अनुराग टोपनो को कॉलोनी जाकर वस्तु स्थिति से अवगत होने की अपील की.

बीडीओ ने यहां नाली निर्माण कार्य देखा और जिनके घरों में बरसात का पानी प्रवेश कर रहा है. उनसे बात की. बीडीओ से लोगों ने कहा कि पानी के साथसाथ घरों में सांप बिच्छू भी प्रवेश कर रहे हैं.

बीडीओ ने कहा कि उन्हें क्या करना होगा, वे इस देख रहे हैं. निरीक्षण के दौरान प्रमुख श्रुति देवगम, बीपीओ अंजुम प्रकाश बाड़ा, सहायक अभियंता सुमित कुमार, अंचल के कर्मचारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह, हीरा सिंह, कर्ण सिंह, देवव्रत विश्वास, जयंत चटर्जी, सत्यजीत कुंडू ने बीडीओ से कहा कि नाली निर्माण होने से कुछ समस्या का हल होगा.

प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कहा कि कॉलोनी में जमे पानी की निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरूरत है, तब जाकर समस्या का समाधान होगा. पदाधिकारियों ने कहा कि नाली निर्माण होने से पानी की निकासी तो होगी, लेकिन पानी निकासी के लिए बेहतर उपाय ढूंढ़ने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें