डुमरिया : कोच्चि में खेले जा रहे नेशनल गेम्स के तीरंदाजी प्रतियोगिता में इंडियन राउंड टीम पुरुष वर्ग में खेलते हुए रजत पदक जीतने वाला राम सोरेन डुमरिया प्रखंड की कांटाशोल पंचायत के हाड़दा गांव निवासी है. उसने यह सफलता बिहार की ओर से खेलते हुए अजिर्त की है.
गुरुवार को राम सोरेन अपने गांव पहुंचा. गांव के ग्रामीण उसकी सफलता से अंजान थे. ग्रामीणों को बताया गया कि राम सोरेन ने रजत पदक जीता है. यह सुनते ही ग्रामीण और उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी. राम सोरेन के पिता नहीं है. मां सोहागी सोरेन और बहन फुलमनी सोरेन घर में हैं. राम सोरेन फिलहाल दानापुर पटना में सिविल आर्मी के पद पर कार्यरत है. बीते साल राम सोरेन का चयन दिल्ली नेशनल गेम्स में हुआ था. उसे इस बार कोच्चि में तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भेजा गया था. यहां वह रजत पदक जीतने में कामयाब हुआ.