चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत स्थित अमलागोड़ा मध्य विद्यालय में पिछले एक माह से राशि के अभाव में मध्याह्न् भोजन बंद है. इस स्कूल में गरीब सबरों के बच्चे भी पढ़ते हैं. मध्याह्न् भोजन बंद रहने के कारण सबर बच्चे अपने घर में पानी के साथ मूढ़ी खाते हैं.
मध्याह्न् भोजन बंद होने के कारण स्कूल में बच्चों की संख्या भी घट रही है. चाकुलिया के 15 से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में राशि के अभाव में मध्याह्न् भोजन बंद है. इसका असर बच्चों की उपस्थिति पर पड़ रही है. अमलागोड़ा मध्य विद्यालय में भी एक माह से भोजन बंद है.
प्रधानाध्यापक परीक्षित महतो ने कहा कि मध्याह्न् भोजन मद में राशि का आबंटन नहीं होने से भोजन बंद है. मध्याह्न् भोजन के कारण सबर बच्चे स्कूल जा रहे थे. उन्हें दोपहर में स्कूल में खाना मिल जाता था.