21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे स्कूल के शिक्षक : कुजूर

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के कुमारडुबी- दरखुली उच्च विद्यालय के स्वर्ण जयंती उत्सव अंतिम दिन गुरुवार को प्रधानाध्यापक अविनाश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के डीटीओ संजय पीएम कुजूर ने कहा कि यहां के शिक्षक समर्पण भाव से पढ़ाते हैं. विद्यालय और आगे बढ़े यही कामना करता हूं. […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के कुमारडुबी- दरखुली उच्च विद्यालय के स्वर्ण जयंती उत्सव अंतिम दिन गुरुवार को प्रधानाध्यापक अविनाश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के डीटीओ संजय पीएम कुजूर ने कहा कि यहां के शिक्षक समर्पण भाव से पढ़ाते हैं.
विद्यालय और आगे बढ़े यही कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं देश-विदेश में हैं. यह विद्यालय ज्ञान का केंद्र है. विद्यालय 50 वर्ष पूरा होने की एक नयी मिशाल कायम कर रहा है. मेरी यह कामना है कि बच्चे पढ़ लिख कर इंजीनियर, डॉक्टर और आइपीएस बनें और विद्यालय का नाम रोशन करें. समारोह को बीडीओ ज्ञानमनी एक्का, हरि साधन गोराई, अरधेंदु शेखर दास आदि ने भी संबोधित किया. विद्यालय के एचएम ने डीटीओ और बीडीओ को मोमेंटो और डायरी देकर सम्मानित किया. मौके पर बबलू साव, सुकुमार राउत, मनोज राउत, आशीष नंदी, सुधांशु शेखर साव, निताई चांद दे, राज कमल घोष, अजरुन सोरेन, मृत्युंजय घोष समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. संचालन त्रिदिव कुमार दास ने किया. समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रा ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें