घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में आदिवासी छात्र संघ द्वारा इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए घाटशिला कॉलेज घाटशिला के नाम से छपवाये गये रसीद पर अवैध ढंग से चंदा काटने पर कॉलेज के प्राचार्य द्वारा रोक लगाये जाने से एएसीएस के सदस्यों में नाराजगी है. बुधवार को एआइडीएसओ सदस्य कॉलेज में सदस्यता अभियान चला रहे थे, तो उन्हें एसीएस ने रोक दिया.
एसीएस के रघुनाथ मुमरू ने कहा कि जब वे फ्रेसर्स वेलकम के नाम पर कॉलेज में चंदा काट रहे थे, तो उनके विरुद्ध प्राचार्य से शिकायत की गयी और चंदा वसूली पर रोक लगायी गयी, तो एआइडीएसओ सदस्य कॉलेज में सदस्यता अभियान किसके आदेश पर चला रहे हैं. सदस्यता अभियान चलाने वाले लोगों ने कॉलेज के प्राचार्य से अनुमति नहीं ली है. एआडीएसओ के कन्हाई बारीक ने कहा कि सदस्यता अभियान चलाने के लिए किसी के आदेश की जरूरत नहीं है. एआइडीएसओ का कर्तव्य है कि वह स्कूल और कॉलेज में जाये और स्वेच्छा से सदस्य बनाये. उन्होंने कहा कि एआइडीएसओ के सदस्य कॉलेज में अवैध ढंग से चंदा वसूली नहीं कर रहे हैं. वे एआइडीएसओ का दो रुपये लेकर सदस्य बनाने का काम कर रहे हैं.