28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलमीनार के पास दिया धरना

आजसू महिला समिति ने जुलूस निकाला, सौंपा ज्ञापन घाटशिला : घाटशिला आजसू महिला समिति ने गुरुवार को समिति की प्रभारी प्रिया शर्मा के नेतृत्व में चिलचिलाती धूप में राजस्टेट से महिलाओं के साथ जुलूस निकाला और दाहीगोड़ा जलमीनार के पास धरना देकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को ज्ञापन सौंपा. धरना में आजसू के केंद्रीय महासचिव […]

आजसू महिला समिति ने जुलूस निकाला, सौंपा ज्ञापन

घाटशिला : घाटशिला आजसू महिला समिति ने गुरुवार को समिति की प्रभारी प्रिया शर्मा के नेतृत्व में चिलचिलाती धूप में राजस्टेट से महिलाओं के साथ जुलूस निकाला और दाहीगोड़ा जलमीनार के पास धरना देकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को ज्ञापन सौंपा.

धरना में आजसू के केंद्रीय महासचिव कान्हू सामंत ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और विभागीय पदाधिकारी चैन की वंशी बजा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दाहीगोड़ा में जलमीनार तो बनी, मगर जलमीनार के पास रह रहे लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. श्री सामंत ने कहा कि राजस्टेट के चालकडीह के लोग गरीब हैं. लेकिन यहां के लोगों को भी विभाग पानी नहीं देता है. रेलवे ने जल एवं स्वच्छता विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है, लेकिन आज तक लालडीह, पावड़ा, कटिनपाड़ा में संवेदक ने पाइप लाइन नहीं बिछाया है. इसके कारण इन जगहों के लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. इस मौके पर इमरान खान, तापस चटर्जी, बबला शर्मा, श्याम बहादुर सोनार, नीकू क्षेत्री, संजीव सिंह तोमर, मनप्रीत कौर, कुलका बेहरा, पिंकी बेहरा, सीमा समेत अनेक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें