एसडीओ ने महुलिया पंचायत में सुनी ग्रामीणों की शिकायत
गालूडीह : प्रभात खबर के 29 मई के अखबार में बिन मुखिया चल रहा पंचायत शीर्षक के साथ छपे खबर पर घाटशिला के एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने संज्ञान लिया और गुरुवार को महुलिया पंचायत का औचक निरीक्षण किया. एसडीओ जब यहां पहुंचे तो पंचायत सेवक नील कमल सेनापति और मुखिया तिलका रानी सिंह गायब मिले. पंचायत में उप मुखिया सुभाष अग्रवाल, वार्ड मेंबर रंजीत गोप, दलपति ओमिया गिरी समेत कई ग्रामीण मजहर हुसैन, सिंगराय मुमरू, सुंदर मोहन हांसदा, दुला हांसदा, आलादी हांसदा आदि अपने काम लेकर पंचायत पहुंचे थे.
एसडीओ पंचायत कार्यालय में बैठे और उप मुखिया, वार्ड मेंबरों एवं काम लेकर पंचायत पहुंचे ग्रामीणों से बात की. ग्राम सेवक और मुखिया के नहीं रहने का कारण भी पूछा. बाद में एसडीओ ने दूरभाष पर ग्राम सेवक से बात की और पंचायत नहीं आने का कारण पूछा तो पंचायत सेवक ने बताया कि मैं दो पंचायत महुलिया और बड़ाकुर्शी के प्रभार में हूं. आज बड़ाकुर्शी में बैठक कर रहे हैं. एसडीओ ने पंचायत के बाहर पंचायत सेवक के नाम का बोर्ड और मोबाइल नंबर लगाने की बात कही.
ग्रामीणों ने एसडीओ से कहा कि प्रत्येक सोमवार को ग्राम सेवक का महुलिया में बैठने का है. परंतु वे नहीं आते. एसडीओ ने उप मुखिया व वार्ड मेंबरों से कहा कि अगर मुखिया नहीं आती है तो आवेदन दें. किसी दूसरे प्रतिनिधि को प्रभार सौंपने पर विचार किया जायेगा. ग्रामीणों ने एसडीओ से समय पर काम नहीं होने की शिकायत भी की. सब कुछ देखने और सुनने के बाद एसडीओ ने कहा कि पंचायत सेवक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा. लापरवाही बरतने के खिलाफ उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.