पुलिया मिट्टी से भरने का हुआ विरोध, ग्रामीणों ने काम रोका
Advertisement
फूलपाल में एनएच से अंडरपास की मांग पर ग्रामीणों का धरना
पुलिया मिट्टी से भरने का हुआ विरोध, ग्रामीणों ने काम रोका पुलिया पर ह्यूम पाइप लगाने के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण कालाझोर से भूतियाकोचा तक सड़क निर्माण हो रहा है गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में करोड़ों की लागत से सड़क बन रही है. ठेकेदार आरके पांडेय ने कालाझोर से भूतियाकोचा सड़क […]
पुलिया पर ह्यूम पाइप लगाने के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण
कालाझोर से भूतियाकोचा तक सड़क निर्माण हो रहा है
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में करोड़ों की लागत से सड़क बन रही है. ठेकेदार आरके पांडेय ने कालाझोर से भूतियाकोचा सड़क पर एक कल्वर्ट पुलिया में मिट्टी भर दिया है. इससे पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है. बुधवार को ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर प्रदर्शन कर काम रोक दिया. ठेकेदार के मुंशी घासीराम ने बताया कि जमीन मालिक अपनी जमीन में कल्वर्ट लगाने से मना कर रहा है. वहीं कार्य स्थल पर जमीन मालिक ने कहा किसी ने मना नहीं किया है.
आप बड़ा ह्यूम पाइप लगाये ताकि पानी निकासी हो सके, अन्यथा बरसात में खेत डूब जायेगा. इससे किसानों को नुकसान होगा. बाद में तय हुआ कि ठेकेदार बड़ा ह्यूम पाइप लगाकर कल्वर्ट पुलिया को दुरुस्त करेगा. पानी निकासी का रास्ता बनायेगा. इस आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. मौके पर मुखिया छितामुनी हांसदा, दुलाल चंद्र हांसदा, वार्ड मेंबर चिंतामुनी मुर्मू, किसान मंगल मुर्मू, भोजेन हेंब्रम उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement