24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया नगर पंचायत में गंदे पानी की आपूर्ति, आक्रोश

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत में गंदे पानी की आपूर्ति से दिनोंदिन जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. इधर, शुक्रवार को वार्ड नंबर 10 की आक्रोशित महिलाओं ने प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. कहा गया है कि आपूर्ति किया जा रहा पानी गंदा है, जो पीने व नहाने के उपयोग में लाने लायक भी […]

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत में गंदे पानी की आपूर्ति से दिनोंदिन जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. इधर, शुक्रवार को वार्ड नंबर 10 की आक्रोशित महिलाओं ने प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. कहा गया है कि आपूर्ति किया जा रहा पानी गंदा है, जो पीने व नहाने के उपयोग में लाने लायक भी नहीं है. पंप घर नंबर एक के मुख्य पाइप में गंदा पानी प्रवेश कर रहा है. वहीं नया बोरिंग से बालू तथा अबरक युक्त पानी निकल रहा है. इसी गंदा पानी की आपूर्ति की जा रही है. इस पानी के सेवन से महामारी फैलने की आशंका है. नगर पंचायत प्रशासन तमाशबीन बना है. स्थिति में सुधार नहीं हुआ को आक्रोश जन आंदोलन का रूप ले सकता है.

मुख्य पाइप में गंदा पानी करता है प्रवेश :पंप घर एक के पास तालाबनुमा गड्ढा में गंदा पानी का जमाव है. इस गड्ढा में अनेक मेढ़क हैं और खर-पतवार हैं. वहीं गड्ढा में सूअर और कुत्ते बैठे रहते हैं. इसी गड्ढ से मेन पाइप गयी है. पाइप में लिकेज होने के कारण सड़ांध पानी मुख्य पाइप में प्रवेश कर रहा है. नतीजतन गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है. इसके सेवन से महामारी फैल सकती है. लीकेज को बंद करने की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है.

नया बोरिंग के पानी के साथ निकलता है बालू : जलापूर्ति के लिए लगभग 10 लाख की लागत से नया बोरिंग कराया गया है. इसमें 20 एचपी को मोटर लगा है. लेकिन प्राक्कलित राशि की लूट के कारण बोरिंग का काम सही तरीके से नहीं हुआ. बोरिंग के पानी के साथ बालू तथा अबरक निकलता है. इसी पानी की आपूर्ति होती है. शुक्रवार को वार्ड 10 के पार्षद देवानंद सिंह ने इस बदतर स्थिति को देखा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है. इससे आम जनता परेशान है. साफ पानी की आपूर्ति के लिए नगर पंचायत प्रशासन को अगाह कर दिया गया है.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 10 लाख की बोरिंग

बोरिंग से बालू तथा अबरक युक्त मटमैला पानी निकलता है

प्राक्कलन के मुताबिक नहीं किया गया है काम

बोरिंग मद में प्राक्कलित राशि का हो गया है उठाव

नगर पंचायत के जन जन प्रतिनिधियों ने जेइ से प्राक्कलन मांगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें