मुसाबनी. प्रस्तावित नगर पंचायत का महाल ने किया विरोध, कहा
Advertisement
दर्ज करायेंगे आपत्ति, कोर्ट जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे
मुसाबनी. प्रस्तावित नगर पंचायत का महाल ने किया विरोध, कहा मुसाबनी : रविवार को बिरसा उद्यान मुसाबनी नंबर एक में प्रखंड मांझी परगना महाल की बैठक तरफ परगना कमला हांसदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुसाबनी प्रखंड की पांच पंचायतों को मिला कर नगर पंचायत बनाने की सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. […]
मुसाबनी : रविवार को बिरसा उद्यान मुसाबनी नंबर एक में प्रखंड मांझी परगना महाल की बैठक तरफ परगना कमला हांसदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुसाबनी प्रखंड की पांच पंचायतों को मिला कर नगर पंचायत बनाने की सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से कहा गया है कि सरकार का यह प्रस्ताव 5वीं अनुसूचि क्षेत्र के प्रावधानों का उल्लघंन है. निर्णय लिया गया कि प्रखंड मांझी परगना महाल नगर पंचायत के प्रस्ताव का विरोध करेगा. महाल उपायुक्त को नगर पंचायत बनाने पर अपनी आपत्ति दर्ज करायेगा और जरूरत पड़ने पर इसके विरोध में न्यायालय भी जायेगा.
बैठक में विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधानों ने कहा नगर पंचायत के गठन का विरोध किया जायेगा और सरकार के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की जायेगी. बैठक में पूर्व मंत्री सह महाल के उपाध्यक्ष यदुनाथ बास्के, पाथरगोड़ा के ग्राम प्रधान सुदर्शन हांसदा, रांगामाटिया के कान्हु बास्के, सड़कघुटू के सालखान किस्कू, ईचड़ा धरमडीह के रामचंद्र सोरेन, कदमडीह के छानु मांझी, जामशोल के सिमल मार्डी, मोहनडेरा के दीवाकर हेंब्रम, बारूनिया के यश मार्डी, धोबनी के चंद्राय मुर्मू, मुसाबनी के गौरव किस्कू, लावकेशरा के मातू मार्डी, सोनागाड़ा के जय प्रकाश मार्डी, मेढ़िया के ग्राम प्रधान विक्रम हांसदा आदि उपस्थित थे. मौके पर महाल ने ग्राम सभा स्थापना दिवस भी मनाया. बैठक का संचालन महाल के प्रखंड सचिव फागूलाल किस्कू ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement