चांडिल. चौका में खूंटी के पास एलपीजी टैंकर पलटने व गैस रिसाव का मामला
Advertisement
18 घंटे बाद चौका-कांड्रा मार्ग शुरू कंपनी को “30 लाख का नुकसान
चांडिल. चौका में खूंटी के पास एलपीजी टैंकर पलटने व गैस रिसाव का मामला सुबह 10:30 से 2:30 बजे तक मशक्कत के बाद उठाया गया दुर्घटनाग्रस्त वाहन बुधवार रात आठ बजे से गुरुवार दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहा मार्ग चांडिल : एलपीजी टैंकर पलटने के बाद गैस रिसाव को देख एहतियात तौर बंद चौका-कांड्रा […]
सुबह 10:30 से 2:30 बजे तक मशक्कत के बाद उठाया गया दुर्घटनाग्रस्त वाहन
बुधवार रात आठ बजे से गुरुवार दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहा मार्ग
चांडिल : एलपीजी टैंकर पलटने के बाद गैस रिसाव को देख एहतियात तौर बंद चौका-कांड्रा मार्ग करीब 18 घंटे (बुधवार रात आठ बजे से) बाद गुरुवार की दोपहर ढाई बजे शुरू हुआ. वहीं चौका-कांड्रा मार्ग बंद होने से खूंटी स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी भी प्रशासन ने बंद करा दिया था. इसे लेकर बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक कंपनी को 30 से 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ. गौरतलब हो कि खूंटी स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी के पास तीखे मोड़ पर बुधवार की शाम करीब 4 बजे भारत गैस का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था. टैंकर से गैस रिसाव हो रहा था. इसके बाद प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया था.
ज्ञात हो कि दुर्घटना के बाद चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत घटनास्थल पर पहुंचे. टैंकर से गैस रिसाव देख एसडीओ भागीरथ प्रसाद ने देर रात आदेश जारी कर धारा 144 लागू कर दिया था. वहीं चौका-कांड्रा सड़क पर अगले आदेश तक आवागमन बंद कर दिया गया था.
गैस रिसाव के कारण रातभर दहशत में रहे ग्रामीण : चौका के खूंटी में टैंकर से गैस रिसाव हो रहा था. इसे लेकर खूंटी, तुलग्राम, मुसरीबेड़ा, घाटदुलमी, पहाड़धार आदि गांव के ग्रामीण रातभर दहशत में थे. ग्रामीणों का कहना ता कि टैंकर काफी तेज गति से आ रहा था. तीखा मोड़ (घुमावदार) होने के कारण चालक ने टैंकर से कंट्रोल खो दिया. इससे टैंकर सीधे पलट गया. टैंकर पलटने के बाद चालक व खलासी फरार हो गये.
नरसिंह इस्पात में नहीं जा सके मजदूर
चौका-कांड्रा मार्ग पर खूंटी स्थित नरसिंह कंपनी को प्रशासन ने बंद करने का आदेश दिया था. चौका-कांड्रा मार्ग बाधित रहने से कई कर्मचारी व कंपनी के मजदूर काम पर नहीं जा सके. कंपनी के जीएम पुनीत गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लांट को बंद कर दिया गया था. ताकि दुर्घटना ना हो.
गम्हरिया से पहुंची इंडियन ऑयल की टेक्निकल टीम, गैस रिसाव किया बंद
अंधेरे के कारण रात में गैस रिसाव नहीं बंद कर सकी टीम
दूसरी ओर सूचना पाकर बुधवार देर रात इंडियन ऑयल गम्हरिया से टेक्निकल टीम घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि अंधेरा होने के कारण टीम काफी मशक्कत के बावजूद गैस रिसाव बंद नहीं कर पायी. गुरुवार की सुबह चीफ प्लांट मैनेजर सचिन गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टेक्निकल टीम गैस रिसाव बंद करने में जुटी. काफी मशक्कत के बाद सुबह नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से गैस रिसाव बंद किया. इंडियन ऑयल की टीम में प्लांट मैनेजर बीपी यादव, सेफ्टी ऑफिसर ओम प्रकाश गुप्ता, एस मुखर्जी आदि ने सावधानी के साथ उपकरण के सहारे गैस रिसाव बंद किया.
चौका मोेड़ पर तैनात रहे दंडाधिकारी
चौका-कांड्रा मार्ग पर धारा 144 लगाने के बाद बुधवार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक चांडिल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बोलाई लाल पात्र और सुबह 6 बजे से दोपहर तक कनीय अभियंता बसंत कुमार मुंडा को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
तीन क्रेन के सहारे चार घंटे में उठाया गया टैंकर
सुबह नौ बजे गैस रिसाव बंद करने के बाद जमशेदपुर से गये तीन क्रेन के सहारे दुर्घटनाग्रस्त एलपीजी टैंकर को चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सावधानी के साथ उठाया गया. क्रेन से गैस टैंकर को उठाने के बाद दूसरे इंजन के सहारे सड़क किनारे खड़ा किया गया. दुर्घटनाग्रस्त टैंकर उठने के बाद चौका-कांड्रा मार्ग खोल दिया गया. मार्ग खुलने के बाद वाहन चालकों को हल्का जाम का सामना करना पड़ा. आवागमन शुरू होते ही चालकों के चेहरे खिल गये. इस दौरान चांडिल के एसडीओ भागीरथ प्रसाद, डीएसपी संदीप भगत, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी टीपी कुश्वाहा जवानों के साथ दुर्घटना स्थल पर मौजूद थे.
चौका मोड़ पर लगी वाहनों की कतार, ठंड में परेशान रहे चालक-खलासी
चौका-कांड्रा मार्ग बंद होने से चौका मोड़ के दोनों तरफ और कांड्रा के गिदीबेड़ा से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. चौका पुलिस ने चौका मोड़ पर बैरिकेडिंग कर चौका-कांड्रा मार्ग पर वाहनों को जाने से रोक दिया. इस कारण मोड़ के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गयी. कड़ाके की ठंड में चालक खलासी को अपने वाहन में गुजारना पड़ा.
बच्ची को रेडी टु इट नहीं देने की शिकायत
नोवामुंडी. नक्सल प्रभावित बेतरकिया आंगनबाड़ी में गुरुवार को स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इसमें मधुयासायी गांव के कीतामाईं बच्ची को दो माह से रेड्डी टु इट नहीं देने की शिकायत ग्रामीणों ने की. केंद्र में पीला लेबल के 65 बच्चे हैं. मौके पर गर्भवती महिलाएं व बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. कमल सिंकू, सेविका सुंदरी चतोंबा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement