24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरूडीह डैम को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मोची राम भूमिज ने बुरूडीह डैम के ऊपर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से डैम क्षेत्र को पॉलीथिन एवं थर्मोकोल मुक्त बनाने का आग्रह किया है. श्री भूमिज ने डैम परिसर को पॉलीथिन और थर्मोकोल प्लेटों से मुक्त करने के लिए अभियान चलाने पर जोर […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मोची राम भूमिज ने बुरूडीह डैम के ऊपर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से डैम क्षेत्र को पॉलीथिन एवं थर्मोकोल मुक्त बनाने का आग्रह किया है. श्री भूमिज ने डैम परिसर को पॉलीथिन और थर्मोकोल प्लेटों से मुक्त करने के लिए अभियान चलाने पर जोर देते हुए सभी का अपने स्तर से इसके लिए प्रयास करने का आह्वान किया.

उन्होंने आनेवाले पयर्टकों को थर्मोकोल प्लेट, प्लास्टिक ग्लास और पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने तथा उसकी जगह मिट्टी के बरतनों का प्रयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पर्यटक बस और 407 से डैम घूमने आते हैं तो उन्हें थर्मोकोल और प्लास्टिक के ग्लास का इस्तेमाल करने से रोकने को कहा. उन्होंने वाहन चालकों को साल के पत्तों से बने प्लेट का प्रयोग करने के लिए आग्रह करने का आग्रह करते हुए ऐसा नहीं होने पर पंचायत की ओर से 1000 रुपये जुर्माना लगाने की पहल करने की बात कही.

मौके पर बुरूडीह के दुकानदार कार्तिक भुइयां, रंजीत भुइयां, बाबूलाल सिंह, किरीटी नायक, पुर्णेंदु नायक ने संयुक्त रूप से पंचायत समिति की बातों पर सहमति जतायी और कहा कि निश्चित रूप से साल के पत्तों से बनी प्लेट और मिट्टी के बरतन का इस्तेमाल होगा. इससे गरीबों को रोजगार भी मिलेगा.

जल रिसाव का मुद्दा बैठक में रखेंगे : बुरूडीह डैम की स्थिति पर पंचायत समिति सदस्य श्री भूमिज ने कहा कि डैम के दोनों गेटों से पानी का सीपेज हो रहा है. उन्होंने पानी के रिसाव का मुद्दा पंचायत समिति की बैठक में उठाने तथा डैम में नौका परिचालन का मामला रखने की बात कही. इसका प्रभाव नहीं पड़ने पर उन्होंने मुद्दे को सांसद और विधायक के पास ले जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि वर्षा छूटने पर ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ डैम के ऊपर सफाई अभियान चलाया जायेगा, ताकि कैफेटेरिया में लगी खेल सामग्रियों का का इस्तेमाल पर्यटकों के साथ आये बच्चे कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें