21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

174 डीडीओ को क्षमता निर्माण पर प्रशिक्षण 10 से

घाटशिला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के आदेशानुसार सचिव व्यय योजना और वित्त विभाग, झारखंड रांची के तहत पीएफआरडीए नयी दिल्ली द्वारा एनपीएस पर सभी डीडीओ की क्षमता निर्माण पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए आइएल एंड एफएस स्किल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक संस्थान को अधिकृत किया गया है. इसके तहत जमशेदपुर कोषागार के अधीन […]

घाटशिला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के आदेशानुसार सचिव व्यय योजना और वित्त विभाग, झारखंड रांची के तहत पीएफआरडीए नयी दिल्ली द्वारा एनपीएस पर सभी डीडीओ की क्षमता निर्माण पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए आइएल एंड एफएस स्किल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक संस्थान को अधिकृत किया गया है. इसके तहत जमशेदपुर कोषागार के अधीन 174 डीडीओ को प्रशिक्षण में भाग लेना है.

10 अक्तूबर को वाणिज्य कर प्रमंडलीय कार्यालय के चौथे नंबर फ्लोर के सभागार में प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से कृषि विभाग के तीन डीडीओ, व्यवहार न्यायालय के एक, पशुपालन विभाग के चार, भवन निर्माण विभाग के एक, सहकारिता विभाग के तीन, जिला प्रशासन के 31, डेयरी विकास के एक डीडीओ, द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शिक्षा विभाग के 22 डीडीओ, वन विभाग के 6, मतस्य विभाग के 1, जन संपर्क विभाग के एक, सिंचाई विभाग के 18, दूसरे दिन पूर्वाहन 10 बजे से दोपहर एक बजे तक जेल के एक डीडीओ,
श्रम विभाग के 13, चिकित्सा विभाग के 27, लघु सिंचाई विभाग के 1 और खनन विभाग के 2 डीडीओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा. 11 अक्तूबर को दोपहर दो बजे से नागरिक सुरक्षा विभाग के एक डीडीओ, होम गार्ड के एक, राष्ट्रीय बचत के एक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तीन, पुलिस के पांच, ग्रामीण विकास के दो, पथ निर्माण विभाग के एक, जिला वापसी पदाधिकारी के एक, निबंधन विभाग के एक, कल्याण और समाज कल्याण विभाग के आठ, उत्पाद विभाग के एक, वाणिज्य कर विभाग के सात, भूमि संरक्षण विभाग के दो, भविष्य निधि एवं कोषागार कार्यालय के दो और परिवहन विभाग के दो डीडीओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
घाटशिला अनुमंडल कार्यालय का प्रशिक्षण 12 को
घाटशिला उपकोषागार के अधीन 81 डीडीओ को 12 अक्तूबर को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक अनुमंडल कार्यालय घाटशिला के प्रथम फ्लोर के सभागार में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण लेने वाले संबंधित विभागों में शिक्षा विभाग के 20 डीडीओ, स्वास्थ्य विभाग के 16 डीडीओ, भूमि संरक्षण विभाग के एक, जेल के एक, सहकारिता विभाग के एक, व्यवहार न्यायालय के एक, श्रम नियोजन विभाग के एक, द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से जिला प्रशासन के 17 डीडीओ, समाज कल्याण के सात, सिंचाई विभाग के 11, पशुपालन विभाग के 2, उद्योग विभाग के दो और नगर विकास के एक डीडीओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें