24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमारडुबी से नक्सलियों को जाता था विस्फोटक !

ड्रम में 25 किलो एल्युमिनियम ऑक्साइड पाउडर था बहरागोड़ा : बड़शोल थानांतर्गत एक तालाब से 25 सितंबर को पुलिस ने एक ड्रम जब्त किया था. मंगलवार को झारखंड जगुआर का बम निरोधक दस्ता ने पटाखों व विस्फोटक का डिस्पोजल शुरू किया. इस दौरान पता चला कि ड्राम में करीब 25 किलो एल्युमिनियम ऑक्साइड पाउडर है. […]

ड्रम में 25 किलो एल्युमिनियम ऑक्साइड पाउडर था

बहरागोड़ा : बड़शोल थानांतर्गत एक तालाब से 25 सितंबर को पुलिस ने एक ड्रम जब्त किया था. मंगलवार को झारखंड जगुआर का बम निरोधक दस्ता ने पटाखों व विस्फोटक का डिस्पोजल शुरू किया. इस दौरान पता चला कि ड्राम में करीब 25 किलो एल्युमिनियम ऑक्साइड पाउडर है. इसका प्रयोग बड़े-बड़े चट्टानों और पत्थरों को तोड़ने में होता है. माओवादी भी इसका प्रयोग विस्फोट में करते हैं. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि कुमारडुबी में अवैध पटाखों का निर्माण करने वालों का का तार नक्सली संगठन से जुड़ा है. हालांकि कई ग्रामीण दबी जुबां से ऐसा कह रहे थे.
डिफ्यूज स्थल के पास झारखंड जगुआर बम निरोधक दस्ता के पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार पोद्दार ने कहा कि यह पदार्थ काफी खतरनाक होता है. इसे ग्लीसरीन के साथ मिश्रण करने पर एक लिक्विड पदार्थ बनता है. इससे विस्फोट कर बड़े-बड़े चट्टानों व पत्थरों को तोड़ा जाता है. इस पदार्थ का प्रयोग माओवादी भी करते हैं.
बंगाल सीमा से सटा है कुमारडुबी
कुमारडुबी गांव पश्चिम बंगाल के बलियाबेड़ा थाना क्षेत्र की सीमा से सटा है. बंगाल के उक्त थाना क्षेत्र प्रारंभ से ही नक्सल प्रभावित रहा हैं. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि यहां अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले किसी व्यक्ति का तार माओवादी संगठन से जुड़ा हो. ग्रामीणों के मुताबिक हाल के कई वर्षों में यहां अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले कई लोगों ने अकूत संपत्ति अर्जित की है. ग्रामीण मानते हैं कि यह मामला गहन जांच का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें