27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया: बंधन बैंक कर्मी से 82 हजार लूटा

चाकुलिया : चाकुलिया के बंधन बैंक कर्मी पर्वत नायक से बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे एक बाइक पर सवार दो अपराधी 82 हजार रुपये, पॉश मशीन व मोबाइल छीन कर फरार हो गये. घटना जोड़ाम चौक के पास की है. लूट का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी थाना की सीमा से सटा है. पर्वत […]

चाकुलिया : चाकुलिया के बंधन बैंक कर्मी पर्वत नायक से बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे एक बाइक पर सवार दो अपराधी 82 हजार रुपये, पॉश मशीन व मोबाइल छीन कर फरार हो गये. घटना जोड़ाम चौक के पास की है. लूट का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी थाना की सीमा से सटा है. पर्वत नायक कांटाबानी गांव में चार महिला समूहों से राशि लेकर साइकिल से लौट रहा था. घटना के बाद वह थाना पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस उसे लेकर घटनास्थल पर गयी. वहां अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला.

पर्वत नायक के बयान पर कांड संख्या 23/17, भादवि की धारा 392 के तहत अज्ञात दो अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूर्व में बंधन बैंक कर्मी से लूट की घटना हुई है.
बैंक कर्मी पर्वत नायक कांटाबनी से तगादा कर साइकिल से लौट रहा था
जोड़ाम चौक के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधी बैग छीन कर बंगाल की ओर भाग गये
चार महिला समूहों का था पैसा
पर्वत नायक के मुताबिक वह कांटाबनी के अपर्णा महिला समूह, जूही महिला समूह, नील कमल महिला समूह तथा अंबिका महिला समूह से 82 हजार रुपये का तगादा कर साइकिल से लौट रहा था. उसने रुपये एक थैले में रखे थे. थैले में पॉश मशीन व मोबाइल भी था. जोड़ाम चौक के पास एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी आये. साइकिल को रोका और रुपये से भरे थैले को लेकर पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें