पंडित जोशी की सुरीली बांसुरी से सजी एसएनएसवीएम की अवार्ड सेरेमनी
Advertisement
जीवन में आगे बढ़ने के लिए संस्कार जरूरी : सुलोचना
पंडित जोशी की सुरीली बांसुरी से सजी एसएनएसवीएम की अवार्ड सेरेमनी घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शनिवार को अवार्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ. समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी एवं स्कूल प्रबंध समिति की सचिव सुलोचना देवी बगाड़िया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह के प्रथम […]
घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शनिवार को अवार्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ. समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी एवं स्कूल प्रबंध समिति की सचिव सुलोचना देवी बगाड़िया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह के प्रथम सत्र में पंडित जोशी ने बांसुरी पर तान छेड़ी. इससे पूर्व स्कूल के कक्षा तृतीय से लेकर प्लस टू के विद्यार्थियों को मेडल पहना कर और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर सुलोचना देवी बगाड़िया ने कहा कि स्कूल विकास की ओर अग्रसर है. स्कूल के विद्यार्थी नियमों का पालन करें. पढ़ाई में मन लगायें, ताकि भावी पीढ़ी उनसे सीख ले सकें.
उन्होंने कहा कि स्कूल हमें संस्कार सिखाता है. विद्यार्थी संस्कारी होंगे तो तभी आगे बढ़ पायेंगे. स्वागत भाषण स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार मल्लिक ने दिया. संचालन श्रेया मजूमदार, सिमरनजीत कौर ने किया. इस मौके पर शिव कुमार देवड़ा, शोभा गनेरीवाल, राम गोपाल चोमाल, पंडित विश्वजीत पाल, रश्मि देवी झुनझुनवाला, निर्मल झुनझुनवाला, मीना सिंह, सारस्रती राय पटनायक, सौमिता सनातनी, अनूप पटनायक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं समेत सत्संगी परिवार कोलकाता के सदस्य उपस्थित थे. पंडित जोशी समेत स्कूल परिवार ने कक्षा तृतीय की नेहा शर्मा, दीप्ति कुमारी, जय किशन गोडसोरा, कोमल कुमारी, संजीव हेंब्रम समेत लगभग 100 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर स्कूल की छात्राओं ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement