27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धान अधिप्राप्ति : दुमका की स्थिति राज्य में लोहरदगा के बाद सबसे खराब

राज्य में लक्ष्य के विरुद्ध 27 प्रतिशत ही हो सकी धान की खरीदारी

दुमका. दुमका जिले में धान की अच्छी खेती होने के बावजूद भी अधिप्राप्ति की स्थिति बेहद खराब है. अपने लक्ष्य को आपूर्ति विभाग हासिल करने में काफी पीछे है. पूरे राज्य में अब तक लक्ष्य के विरुद्ध केवल 27 प्रतिशत ही धान अधिप्राप्ति हुई है, तो जिले में केवल 2.7 प्रतिशत. ये आंकड़े बता रहे हैं कि किसान धान अधिप्राप्ति केंद्र (एमएसपी सेंटर) में धान बेचना नहीं चाह रहे. लैंपस में अच्छी कीमत की बजाय वे बाजार में ही न्यूनतम समर्थन मूल्य की तुलना में 20 प्रतिशत कम तक में धान बेचना पसंद कर रहे हैं. ऐसा भुगतान में लेटलतीफी, नमी के नाम पर कटौती व धान अधिप्राप्ति केंद्र की दूरी जैसी बातें भी शामिल हैं. पूरे राज्य में राज्य सरकार ने 24 जिलों के 618 धान अधिप्राप्ति कें 60 लाख क्विंटल धान की खरीद का लक्ष्य रखा था, पर अब तक महज 16 लाख 45 हजार 112 क्विंटल ही धान की खरीद हो सकी है. धान बेचने के लिए 2 लाख 32 हजार 347 किसानों ने पंजीकरण कराया था, पर जब धान बेचने की बारी आयी, तब अब तक महज 24745 किसान ही टर्नअप हुए हैं, जबकि धान बेचने के लिए किसानों को बुलाने के लिए 366929 को एसएमएस भेजा गया है. दुमका से पांच गुणा अधिक धान अधिप्राप्ति गोड्डा में संताल परगना में सबसे अधिक धान की खेती दुमका जिले में होती है, जबकि सबसे कम धान अधिप्राप्ति इसी जिले में हुई है. दुमका में अब तक 140 किसान ही धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर पहुंचे हैं, उनसे 8115.79 क्विंटल धान खरीदी गयी है, जबकि गोड्डा जिले में सबसे अधिक 44778.93 क्विंटल धान किसान बेच चुके हैं. यहां दुमका की तुलना में कुल 1066 किसान धान बेचने पहुंच चुके हैं. साहिबगंज जिले में 361 किसानों ने 23269.68 क्विंटल, पाकुड़ में 355 किसानों ने 38160.27 क्विंटल, देवघर में 340 किसानों ने 21944.40 क्विंटल तथा जामताड़ा जिले में 482 किसानों ने 28119.61 क्विंटल धान बेचा है. धान अधिप्राप्ति पर एक नजर जिला-लक्ष्य-अधिप्राप्ति-रजिस्टर्ड किसान-टर्नअप किसान दुमका-300000-8115.79-4044-140 जामताड़ा-200000-28119.61-4591-482 देवघर-300000-21944.40-8515-340 गोड्डा-200000-44778.93-15030-1066 साहिबगंज-200000-23159.68-2058-361 पाकुड़-200000-17441.59-5405-355 पांच सबसे बेहतर जिले पूर्वी सिंहभूम-607340.61 क्विंटल हजारीबाग-236837.34 क्विंटल रांची-112848.32 क्विंटल गिरिडीह-95576.53 क्विंटल रामगढ़-73369.53 क्विंटल पांच सबसे खराब जिले लोहरदगा-6573.79 क्विंटल दुमका-8115.79 क्विंटल सरायकेला-खरसावां-14981.50 सिमडेगा-15477.27 क्विंटल खूृंटी-15996.59 क्विंटल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें