बरगला कर जलसहिया को बनाया शिकार
Advertisement
जालसाजी कर निकाल लिये 1.20 लाख रुपये
बरगला कर जलसहिया को बनाया शिकार फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर पंचायती में लौटाये 14 हजार, जबकि 1.05 लाख रुपये का चेक हो गया बाउंस दुमका : कम पढ़े-लिखे लोग बिचौलियों के चंगुल में फंसकर अक्सर जालसाजी व ठगी शिकार बनते रहते हैं. ऐसी ही बानगी दिखी है मसलिया प्रखंड के गुमरो गांव में. जहां जालसाजी […]
फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर पंचायती में लौटाये 14 हजार, जबकि 1.05 लाख रुपये का चेक हो गया बाउंस
दुमका : कम पढ़े-लिखे लोग बिचौलियों के चंगुल में फंसकर अक्सर जालसाजी व ठगी शिकार बनते रहते हैं. ऐसी ही बानगी दिखी है मसलिया प्रखंड के गुमरो गांव में. जहां जालसाजी व धोखाधड़ी कर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के संयुक्त खाते से एक लाख बीस हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. जल सहिया देवंती देवी अब जगह-जगह फरियाद लगा रही है
तथा निकासी करने वाले पर कार्रवाई की मांग कर रही है. देवंती ने बताया कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का संयुक्त खाता उसके और पंचायत के मुखिया परमेश्वर सोरेन के संयुक्त नाम से है. 27 मार्च 2017 को सिदपहाड़ी गांव के सहदेव मुर्मू ने झांसे में लेकर सरकार द्वारा बनवाये जा रहे शौचालय के लिए ईंट की आपूर्ति हेतु 10-10 हजार के दो चेक मांगे. मुखिया से उसने फोन पर बात भी करा दी. कम पढ़ी-लिखी देवंती ने विश्वास कर उसे चेकबुक दे दिया और हस्ताक्षर भी करवा लिया.
बड़ी चालाकी से उसने एक चेक उसके बेटे के नाम से 10 हजार का कटवाया, जबकि दूसरे में नाम ही नहीं दिया. मुखिया से चेक में साइन कराने के बाद उसके बेटे को लेकर वह (सहदेव) बैंक चला गया. पर उस दिन बेटे को भुगतान नहीं हुआ, अगले दिन जानकारी हुई कि उन दोनों चेकों से क्रमश: 10 हजार और एक लाख 10 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. मामले में जब गांव में पंचायती बैठी, तो सहदेव मुर्मू ने फर्जीवाड़ा करने की बात कबूली तथा 14 हजार रुपये वापस भी किये.
वहीं 55 हजार व 50 हजार के दो चेक उसके देवर-देवरानी के नाम पर दिये. जब बैंक में दोनों चेक डाले गये, तो ये चेक 167145 तथा 161444 बाउंस कर गये. देवंती ने बताया कि जब वह व उसका पति मसलिया थाने में शिकायत करने पहुंचे, तो शिकायत लेने से इंकार कर दिया गया. अब उसने क्षेत्र की विधायक के अलावा डीसी को आवेदन देकर कार्रवाई कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement