undefined
दुमका : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्वमुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव में खड़े दो निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा भाजपा को समर्थन देने के ऐलान को आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताया है तथा इस संदर्भ में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. श्री मरांडी ने दुमका में प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव मैदान में डटे किसी उम्मीदवार के द्वारा किसी दूसरे का समर्थन किया जाना गैर कानूनी है.
भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा खरौनी व रांगा में चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त हो जाने के बाद शाम 7.30 बजे माइक लेकर लगातार बैठक किये जाने का आरोप भी उन्होंने लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा हताश व निराश है, तभी कानून की धज्जियां उड़ाने का वह काम कर रही है. श्री मरांडी ने कहा: इन मामले में पार्टी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की है. आयोग को इसमें तुरत संज्ञान लेना चाहिए तथा निष्पक्ष चुनाव हो, यह सुनिश्चित कराना चाहिए, ताकि आम लोगों का लोकतंत्र पर विश्वास बना रहे.
सामान्य धारणा के विपरीत होगा रिजल्ट
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव का रिजल्ट अप्रत्याशित और आम धारणा के विपरीत होगा. उन्होंने कहा कि 2006 से 2014 तक झामुमो या इन्हीं के सहयोग से बनी सरकार थी, लेकिन किसी ने लिट्टीपाड़ा की समस्याओं का समाधान नहीं किया.