आवेदन में बताया है कि कई वर्षों से लंबित एसीपी एरियर का लाभ राज्य सरकार द्वारा हाल ही में चौकीदारों को भुगतान किया गया है. जिसमें एरियर बिल भाउचर पास कराने के लिए सभी चौकीदारों से बिल राशि का 20 प्रतिशत लगभग साढ़े आठ लाख रुपये अवैध वसूली की गयी. उक्त नाजिर द्वारा कई चौकीदारों से अपने बेटे के खाते में चेक के माध्यम से राशि ली गयी है. जिन-जिन चौकीदारों द्वारा कमीशन की राशि किसी कारण बस नहीं दे पाया. वैसे का बिल रोक दिया गया है.
बताया गया कि चौकीदारों को एसीपी लाभ डेढ़ से तीन लाख तक का मिला है. संबंध में अंचलाधिकारी निर्मल कुमार सोरेन ने कहा कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है. थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि चौकीदारों का आवेदन मिला है. अंचल नाजिर द्वारा साढ़े आठ लाख रुपये अवैध वसूली करने का मामला है. इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को भी दी गयी है. जांच पड़ताल चल रही है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.