बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत भोराबाद पंचायत के श्यामलपुर गांव में 35 वर्षीय रसिका हेम्ब्रम ने अपने पिता लुखीराम हेम्ब्रम (65) को रस्सी की सहायता से गला दबाकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी. उसने पहले घर में सभी कमरे को बाहर से बंद कर दिया ताकि कोई बचाने नहीं पहुंच पाये. परिवार वाले सभी कमरे के अंदर ही रह गये.
उसके बाद उसने लुखीराम की गला दबाकर हत्या कर दी. वह चिल्लाते रहा लेकिन कोई पहुंच नहीं पाया. पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि घरेलु विवाद में कलयुगी बेटे ने अपने बाप की हत्या की. चिल्लाने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटी. लोगों ने हत्यारे बेटे को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया. आरोपी का भाई बाबुधन हेम्ब्रम ने पुलिस को इसकी सूचना दी.