देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर नकाबपोश अपराधियों ने मचाया तांडव
Advertisement
मंडल कोच के यात्रियों से हजारों की लूट
देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर नकाबपोश अपराधियों ने मचाया तांडव सरैयाहाट : देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित माथाकेशो-कोठिया गांव के बीच एक निर्माणाधीन पुल के पास गुरुवार की देर रात तीन वाहनों से अपराधियों द्वारा लाखों की लूटपाट की गयी. अपराधियों ने लुटने के लिए पहले से ही सड़क पर बोल्डर लगा दिया था. घटना को अंजाम […]
सरैयाहाट : देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित माथाकेशो-कोठिया गांव के बीच एक निर्माणाधीन पुल के पास गुरुवार की देर रात तीन वाहनों से अपराधियों द्वारा लाखों की लूटपाट की गयी. अपराधियों ने लुटने के लिए पहले से ही सड़क पर बोल्डर लगा दिया था. घटना को अंजाम देने के लिए आधे दर्जन से भी अधिक की संख्या में अपराधी लाठी-डंडा और पिस्तौल से लैस थे. 25 से 35 वर्ष के ये अपराधी अपने मुंह को गमछा से बांध कर चेहरा छुपा हुआ था. संबंध में मंडल बस के चालक निरंजन यादव के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ संबंध बताया जा रहा है कि रात के करीब डेढ़ बजे एनएच-133 पर सड़क के बीचो-बीच बोल्डर लगा रखा था. तभी देवघर की ओर से आ रहे तीन वाहन जिसमें ट्रक, यात्री वाहन मंडल कोच व कपड़ा व्यवसायी की पिकअप वैन से लूटपाट की गयी.
मंडल कोच के यात्रियों…
अपराधियों ने पहले ट्रक को रोक पांच हजार रुपये लूट लिये फिर उस ट्रक को सड़क के बीचो-बीच खड़ा कर दिया. क्रम में यात्री से भरा मंडल कोच भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. अपराधियों ने चालक की कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर यात्रियों से लूटपाट की. जिसमें आधा दर्जन मोबाइल, बेग, पर्स सहित लगभग 50 हजार नकद राशि सहित कई कीमती समान लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की. वहीं पिकअप वैन में सवार सरैयाहाट के पिंटू साह व मनोज कुमार साह ने बताया कि वह कपड़ा की खरीदारी कर पिकअप वैन पर सवार होकर देवघर से सरैयाहाट आ रहे थे तभी वे अपराधियों की चपेट में आ गये. बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर 30 हजार रुपये लूट लिये. थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement