बरदेही में कम अंक वाले का चयन का मामला आया सामने
Advertisement
पोषण सखी चयन में गड़बड़ी की जांच करने पहुंची जिप टीम
बरदेही में कम अंक वाले का चयन का मामला आया सामने 35 की जगह कर दिया गया 25 अंक वाले का चयन सरैयाहाट : बाल विकास परियोजना कार्यालय सरैयाहाट में मंगलवार को पोषण सखी के चयन में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच कमेटी पहुंची. कमेटी में मुख्य रूप में जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा, उपाध्यक्ष […]
35 की जगह कर दिया गया 25 अंक वाले का चयन
सरैयाहाट : बाल विकास परियोजना कार्यालय सरैयाहाट में मंगलवार को पोषण सखी के चयन में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच कमेटी पहुंची. कमेटी में मुख्य रूप में जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा, उपाध्यक्ष असीम मंडल, सदस्य जयप्रकाश मंडल व मनोहर बैठा शामिल थे. जांच के क्रम में कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पोषण सखी के चयन में गड़बड़ी सामने आ रही है. कहा कि प्रभारी सीडीपीओ से पूछे जाने पर वो सभी सवालों का जबाब नहीं दे पा रही हैं. इस प्रखंड में कुल 230 केन्द्र हैं, जिसमें 223 केन्द्र में पोषण सखी का अनुमोदन हो चुका है. एसटी, एससी बाहुल केन्द्र की संख्या की जानकारी नहीं मिल पा रही है.
सदस्यों ने बताया कि जांच में एक गड़बड़ी सामने आयी है. जो बरहेट पंचायत के बरदेही केन्द्र की है. आवेदिका तारा देवी पति रंगु मांझी का अंक-35 है जिसका चयन भी ग्राम समिति से हो चुका था पर उसके आवेदन को रद्द कर दिया गया, जबकि दूसरे आवेदिका पिंकी कापरी जिसका अंक-25 है उसे चयनित कर दिया गया. संबंध में आवेदिका द्वारा सीडीपीओ सहित उपायुक्त को शिकायत पत्र भेजा है पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. टीम कमेटी सदस्यों ने बताया कि पूरे केन्द्र की जांच की जा रही है एक केन्द्र में गड़बड़ी सामने आयी है. 223 केन्द्र की जांच होनी है. तभी पूरा खुलासा हो पायेगा. गड़बड़ी की आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement