24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलपुर ने गरडा को 1-0 से हराया

खेलकूद. तालझारी में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन युवा समाज के मुख्य धारा से जुटकर हर क्षेत्र में प्रगति करें: एसपी बासुकिनाथ : तालझारी खेल मैदान में जिला पुलिस संघ द्वारा रविवार को दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ. एसपी प्रभात कुमार एवं डीएसपी रौशन गुढ़िया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट […]

खेलकूद. तालझारी में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

युवा समाज के मुख्य धारा से जुटकर हर क्षेत्र में प्रगति करें: एसपी
बासुकिनाथ : तालझारी खेल मैदान में जिला पुलिस संघ द्वारा रविवार को दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ. एसपी प्रभात कुमार एवं डीएसपी रौशन गुढ़िया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया. टूर्नामेंट का फाइनल शीतलपुर व गरडा टीम के बीच खेला गया. शीतलपुर टीम गरडा टीम को हराकर विजेता घोषित हुई. इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विजेता टीम को बड़ा खस्सी एवं कप एवं उपविजेता टीम को छोटा खस्सी एवं कप देकर खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाया. सेमिफाइनल प्रतियोगिता बलुवा टीम एवं चौबटुवा फुटबॉल टीम के बीच खेला गया.
मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद भी उपस्थित थे. पूर्व सांसद ने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस तरह के प्रतियोगिता की सराहना की. कहा इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा उभर कर सामने आती है. एसपी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा समाज के मुख्य धारा से जुटकर हर क्षेत्र में प्रगति करें. आपसी भाईचारे का संदेश इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य है. मौके पर विजेता एवं उपविजेता टीम को एसपी ने पुरस्कार देकर उत्साह को बढ़ाया. कार्यक्रम का संचालन थाना प्रभारी पूनम टोप्पो ने किया. मौके पर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, एएसआइ देवेंद्र प्रसाद शर्मा, कृष्ण कुमार दुबे, वीजेंद्र कुमार सिंह, विजय तिवारी, रामेश्वर सोरेन, शेखर सुमन, कालीचरण सोरेन, शांति सोरेन, पंसस देवीलाल, सुखु हेम्ब्रम आदि
उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें