दुमका कोर्ट : जिला अधिवक्ता संघ के प्रांगण में अधिवक्ता राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में डाॅ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया. साथ ही 7 नालसा कार्यक्रम के तहत नशा पीड़ितों को विधिक सेवा एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक जागरूकता का आयोजन किया गया. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने डाॅ राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में डाॅ राजेन्द्र प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हे सफल राजनेता के साथ ही सफल अधिवक्ता के रूप याद करते हुए उनकी सादगी को अपनाने पर बल दिया.
राजकिशोर प्रसाद ने राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. आजादी के समय आसाम में अफीम के नशे से मुक्त कराने में उनके योगदान के बारे में जानकारी दिया. संघ के सचिव राघवेन्द्र पांडे, अधिवक्ता कुमार प्रभात, राजा खां,किरणतिवारी, छवि सिंहा ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. 7 नालसा कार्यक्रम के जी ग्रुप के सदस्य अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह, शर्मिला सिंहा ने बताया कि अधिवक्ताओं को स्वयं नशा से दूर रहते हुए
नशा उन्मुलन के लिए विधिक जागरूकता में अहम योगदान देकर समाज को नशा मुक्त बनाये जाने की आवश्यकता है.कार्यक्रम का संचालन विद्यापति झा ने किया. कार्यक्रम में अधिवक्ता जनार्दन यादव, सुबोध चंद्रमंडल, सोमनाथ दे, राजेन्द्र कुमार, नीरज दीक्षित, राजीव रंजन प्रसाद एवं अन्य आवक्तागण उपस्थित थे.