Advertisement
कैशलेस अभियान से जुड़ें दुमकावासी
कैशलेस झारखंड बनाने का प्रयास जल्द होगा साकार दुमका : जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दुमका जिले में कैशलेस अभियान की शुरुआत की गयी. श्री सिन्हा ने कहा कि यह अभियान वास्तव में लोगों को ठगी एवं शोषण मुक्त बनायेगा. प्रधानमंत्री की आस और मुख्यमंत्री के कैशलेस झरखंड बनाने का प्रयास बहुत जल्द […]
कैशलेस झारखंड बनाने का प्रयास जल्द होगा साकार
दुमका : जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दुमका जिले में कैशलेस अभियान की शुरुआत की गयी. श्री सिन्हा ने कहा कि यह अभियान वास्तव में लोगों को ठगी एवं शोषण मुक्त बनायेगा.
प्रधानमंत्री की आस और मुख्यमंत्री के कैशलेस झरखंड बनाने का प्रयास बहुत जल्द साकार होगा. उन्होंने कहा कि सभी लोग कैशलेस झारखंड अभियान में अपना योगदान दें तो वह दिन दूर नहीं जब यह अभियान सफल होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में कैशलेस अभियान की शुरुआत हो चुकी है. जरुरी है कि एक-एक व्यक्ति अपना योगदान सुनिश्चित करें.
सभी लोग एक कदम आगे बढ़कर अपने आस पड़ोस के लोगों को कैशलेस झारखंड बनाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि सरकार के निदेशानुसार यह अभियान जल्द ही पूरे जिले में चलाया जायेगा. कहा कि आमलोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को बिना नकदी आसानी से पूरा कर सकते हैं. जिन लोगों का बैंक खाता नहीं है उनका बैंक खाता तत्काल खुलवाया जा रहा है. खुदरा विक्रेता, दुकानदार और व्यापारी अपना चालु खाता भी खुलवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन पर आसान एप्लीकेशन के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके सिंह, मुख्य प्रबंधक, को-आर्डिनेटर एवं प्रबंधक व्यक्तिक बैंकिंग सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे.
समय तेजी से बदल रहा है हमें भी बदलना होगा : अजय नाथ
मुख्य अथिति अजय नाथ झा ने कैशलेस इकॉनॉमी पर सरकार के पक्ष को प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है हमें भी बदलना होगा. उन्होंने कहा कि कैशलेस अभियान से देश एवं राज्य की अर्थ व्यवस्था में सुधार आयेगी. उन्होंने कहा कि यह कार्य थोड़ा मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं. उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरी तरह सफल होकर रहेगा.
संगोष्ठी के अध्यक्षीय संबोधन में प्रति कुलपति प्रो एसएन मुंडा ने कहा कि कैशलेस अभियान राष्ट्रहित में है. अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ टीपी सिंह ने विषय प्रवेश करते हुए कैशलेस इकोनोमी के बारे में समझाया तथा सामने आ रही चुनौतियों के विषय में भी जानकारी दी. जंतु विज्ञान के अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर ने कैशलेस इकॉनॉमी को लाने के लिए विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement