दुमका : उपराजधानी दुमका में नोट बंदी का असर फुटपाथों में भी दिखने लगा है. कपड़ों की दुकान में खरीदारी करने के बजाय लोग एटीएम और बैंकों में लाइन लगकर अपने रूपये की बदली और निकासी में लगे हुए है. वही फुटपाथ में कपड़ों की दुकान लगाने वाले व्यवसायी नोटबंदी का समर्थन तो कर रहे हैं. लेकिन उसके असर से भी इनकार नहीं कर रहे हैं.
दुकानों में ग्राहकों की कमी साफ दिख रही है. नोटबंदी से पहले दुकानदार 4 से 5 हजार तक की बेच लेते थे. अब मौजूदा समय में सुबह से शाम तक में महज 300 से 400 रुपये तक ही ब्रिक्री हो पा रही है. नोटबंदी के कारण खरीदार के पास दुकानदारों को देने के लिए छुट्टे पैसे नहीं हैं. वहीं दुकानदार 500 और 1000 के नोट ले नहीं सकते हैं. दुकानदारों की मानें तो कई लोग कपड़े पसंद कर चले जा रहे हैं तो कई बड़े नोट लेकर आ रहे हैं.