बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार को मारुति सुजुकी जेएच10एआर/3418 अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें गाड़ी चला रहे चालक विजय निषाद एवं मालिक पवन कुमार घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी काफी तेज गति से जा रही थी. घोरटोपी गांव के समीप घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गयी.
ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति को बाहर निकाला और दोनों काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी जब्त कर लिया.