मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन दिवसीय संताल परगना के दौरे पर
दुमका : बीस करोड़ से अधिक की प्राक्कलित राशि से बनने वाले समाहरणालय भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को पूर्वाह्न् 10:30 बजे करेंगे, जिसके बाद सिदपहाड़ी के राजपाड़ा एवं गोविन्दपुर के कोलारकोन्दा में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजनाओं का वे शिलान्यास करेंगे.
कल वे पुसारो में नवनिर्मित पुल का उद्घाटन 10:15 बजे तथा हथवारी से कोल्हड़िया के बीच हेंगरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास 10:30 बजे करेंगे. जबकि नोनीहथवारी से बेदियाघाट के बीच मयूराक्षी नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन वे 11 बजे करेंगे.
जलसहियाओं के जिम्मे होगा जल प्रबंधन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गांवों में जलापूर्ति योजनाओं का प्रबंधन जल सहियाओं के जिम्मे होगा. जलसहिया के माध्यम से ही ग्रामीणों को इस जलापूर्ति योजना का लाभ मिलेगा. जिससे जल संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं ही जल का उपयोग अधिक करती हैं.
चाहें वह खाना बनाने में हो या फिर कपड़ा साफ करने में. पानी की जरूरत और अहमियत को महिलाएं ही ज्यादा समझती हैं. सीएम ने कहा 80 फीसदी बीमारी का कारण स्वच्छ जल का उपयोग नहीं करना होता है. जिस कारण आये दिन लोग बीमार होते हैं और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है. ग्रामीण जलापूर्ति से बहुत बड़ी समस्या खत्म होगी. जिससे गांव के लोग स्वच्छ पानी पीयेंगे और स्वस्थ्य रहेंगे.
चार्टेड प्लेन से पहुंचे सीएम
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार्टेड प्लेन से बुधवार को अपराह्न् 12.55 में दुमका एयरपोर्ट पहुंचे. सीएम पहले रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस से सुबह 6.45 बजे दुमका पहुंचने का कार्यक्रम था. रात में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव हुआ और मुख्यमंत्री चार्टेड प्लेन से दुमका पहुंचे.
दुमका एयरपोर्ट पर सीएम का स्वागत प्रमंडलीय आयुक्त एहतेशामुल हक, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रिया दुबे, डीसी हर्ष मंगला, एसपी निर्मल कुमार मिश्र, पूर्व राजरू समन्वय समिति सदस्य विजय कुमार सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला परिषद् उपाध्यक्ष अशोक कुमार, अजय कुमार झा मिक्की, रवि यादव, सुशील दुबे, प्रीतम कुमार आदि ने गुलदस्ता देकर किया. एयरपोर्ट से सीएम सीधे ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करने आसनसोल के नावाडीह, फिर झाझापाड़ा और फिर पारसिमला पहुंचे.