दुमका : जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने राष्ट्रीय उच्च पथ 114 ए पर दुमका-भागलपुर और दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर वसूले जा रहे टॉल टैक्स पर केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 14 नवंबर की रात तक टॉल टैक्स वसूली पर रोक लगाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि दुमका में नेशनल हाइवे पर टॉल टैक्स की वसूली हो रही है,
तो उसे संबंधित थाना प्रभारी अविलंब रोकें. उन्होंने मुफस्सिल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर विरेंद्र प्रसाद सिंह को आदेश दिया है कि वे टॉल वसूली को बंद करायें और अगर जबरन वसूली हो रही है तो वसूली करनेवालों के उपर प्राथमिकी दर्ज करें. उल्लेखनीय है कि दुमका नगर परिषद द्वारा शहर से गुजरने वाले तमाम बड़े वाहनों से टॉल टैक्स की वसूली होती है. शहर में प्रवेश के सभी मार्गों पर संबंधित संवेदक द्वारा टॉल वसूली की जाती है. एसपी को खबर मिली थी कि रोक के बावजूद यहां टॉल की वसूली धड़ल्ले से जारी थी.